खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है
- Published On :
05-Apr-2024
(Updated On : 06-Apr-2024 03:25 pm )
खड़गे ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज़ कसा है.खड़गे राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा कर रहे थे.इस दौरान खड़गे ने कहा, 'आपकी 56 इंच की छाती है, लोग कहते हैं. मैं तो टेप लेकर मापा नहीं. कहते हैं कि मैं नहीं डरूंगा. अरे आप डरते नहीं हैं तो चीन को हमारा बहुत सा भाग क्यों छोड़े? वो अंदर घुसकर आ रहे हैं. आप क्या नींद ले रहे हो. आप नींद की गोली खाए हो? क्या राजस्थान के खेतों में से अफीम ले जाकर खाए या वो खिलाए हैं क्या?

बीते दिनों चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 30 जगहों को नए नाम दिए हैं.भारत ने चीन के इन दावों को ख़ारिज करते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताया है.
Previous article
कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में बड़ा दिल दिखाते हुए हितों से समझौता किया;पायलट
Next article
मोदी सरकार के 10 साल हताशा से भरे ;सोनिया गांधी
Leave Comments