थाईलैंड के प्रधानमंत्री थविसिन बर्खास्त
थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री स्रेथा थविसिन को बर्खास्त कर दिया है.
- Published On :
15-Aug-2024
(Updated On : 15-Aug-2024 12:00 pm )
थाईलैंड के प्रधानमंत्री थविसिन बर्खास्त
थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री स्रेथा थविसिन को बर्खास्त कर दिया है. . थविसिन को जेल की सजा काट चुके एक पूर्व वकील को कैबिनेट में शामिल करने के आरोप में बर्खास्त किया गया है.संवैधानिक अदालत ने कहा कि थविसिन ने नैतिकता के नियमों के उल्लंघन के साथ ही अवज्ञापूर्ण व्यवहार किया है.

67 साल के स्रेथा थविसिन एक साल से भी कम समय तक प्रधानमंत्री रहे. थविसिन पिछले 16 साल में देश की संवैधानिक अदालत की ओर से हटाए गए तीसरे प्रधानमंत्री हैं.थविसिन की जगह किसी अंतरिम प्रधानमंत्री को नियुक्त किया जाएगा. इसके बाद नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए संसद की बैठक आयोजित की जाएगी.
Next article
भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती , हम युद्ध पर नहीं शांति में रखते हैं विश्वास; पीएम मोदी
Leave Comments