Home / विदेश

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन ने मनाई दिवाली

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में दिवाली का त्योहार मनाया गया।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडन ने मनाई दिवाली

अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में दिवाली का त्योहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में 600 से ज्यादा प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी नागरिक शामिल हुए। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति के रूप में मुझे व्हाइट हाउस में अब तक के सबसे बड़े दिवाली रिसेप्शन की मेजबानी करने का सम्मान मिला। 

 

बाइडन ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि बतौर सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में काम करते हुए मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य दक्षिण एशियाई अमेरिकी रहे। जो बाइडन ने कहा कि कमला हैरिस से लेकर डॉ. विवेक मूर्ति और यहां मौजूद बहुत से लोगों के लिए मुझे गर्व है कि मैंने अमेरिका जैसा दिखने वाला प्रशासन बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभाया।

 कार्यक्रम के दौरान जो बाइडन ने दीया भी जलाया ।

You can share this post!

डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया अमेरिका फर्स्ट का नारा 

इजराइल  ने मिस्र का संघर्ष विराम प्रस्ताव ठुकराया

Leave Comments