पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पड़ोसी देशों से संबंधों के बारे में अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बयानों का जिक्र किया है.
उन्होंने अपने पिता के उन बयानों का ज़िक्र किया है, जिनमें कहा गया था कि पड़ोसियों से न लड़ें. उनके लिए दोस्ती का दरवाजा खोलें. अपने दिल के दरवाजे खोलें.
मरियम नवाज़ के इस बयान को भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की मंशा के तौर पर देखा जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करतापुर साहिब पहुंचे 3000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के सामने मरियम नवाज ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दिया. उर्दू और पंजाबी में दिए गए अपने दस मिनट के भाषण में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने पर जोर दिया.
Leave Comments