Home / विदेश

गाजा ;स्कूल पर इसराइली हमले में कई   लोगों की मौत

इसराइल की सेना ने कहा उसने स्कूल में संचालित किए जा रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया है.

गाजा ;स्कूल पर इसराइली हमले में कई   लोगों की मौत

 

इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने स्कूल में संचालित किए जा रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया है.गाजा  की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि दराज ज़िले में हुए हमले में कम से कम 90 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.

Israeli strike on Gaza Al-Nuseirat school kills 16, army says targeted  Hamas gunmen - India Today

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया है कि मरने वालों की संख्या 90-100 के बीच हो सकती है और कई लोग घायल हैं.

तीन इसराइली रॉकेट  ने उस स्कूल पर हमला किया जहां फ़लस्तीन के विस्थापित लोगों को रखा गया था.इससे पहले टेलीग्राम पर किए गए एक पोस्ट में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने इसे  कत्लेआम बताया था.इसराइली सेना का कहना है कि उसने अल-ताबाईन स्कूल में स्थित हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर के भीतर सक्रिय हमास के आतंकवादियों पर हमला किया है.

You can share this post!

बांग्लादेश;अल्पसंख्यकों पर हमलों पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने गाजा में नागरिकों की मौत की निंदा की 

Leave Comments