Home / विदेश

गाजा  संघर्षः लाल सागर में तेल टैंकर पर मिसाइल हमला

यमन के दक्षिण-पश्चिमी तट की तरफ़, पनामा के ध्वज के साथ चल रहे एक तेल टैंकर को मिसाइल से निशाना बनाया गया

गाजा  संघर्षः लाल सागर में तेल टैंकर पर मिसाइल हमला

यमन के दक्षिण-पश्चिमी तट की तरफ़, पनामा के ध्वज के साथ चल रहे एक तेल टैंकर को मिसाइल से निशाना बनाया गया है.समुद्री सुरक्षा पर नज़र रखने वाली सिक्योरिटी फ़र्म एम्ब्रेज़ का कहना है कि ये घटना लाल सागर में मोखा बंदरगाह के पास हुई है.इस हमले से जहाज़ पर आग लगने की रिपोर्ट है. हालांकि ये तेल टैंकर अपने सफ़र पर आगे बढ़ रहा है.

भारत आ रहे तेल टैंकर पर हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, बोले- जारी रहेंगे  फिलिस्तीनियों के समर्थन में हमले - Houthi rebels fired missile at oil tanker  coming to ...

अभी तक किसी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं है. आमतौर पर यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में जहाज़ों पर हमले की ज़िम्मेदारी लेते रहे हैं.हूती विद्रोहियों ने इस इलाक़े में कई जहाज़ों पर हमले किए हैं. हूतियों का कहना है कि वो ग़ज़ा में फ़लस्तीनियों पर इसराइल के हमलों के जवाब में जहाज़ों पर हमले कर रहे हैं.

 

You can share this post!

नेपाल ने कुछ भारतीय ब्रांड्स के मसालों पर बैन लगाया

हेलिकॉप्टर क्रैश; राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री की मौत;ईरानी मीडिया 

Leave Comments