Home / विदेश

ढाका ;पुलिसकर्मियों ने ख़त्म की हड़ताल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित तमाम इलाकों में सड़कों पर पुलिस नजर आने लगी है.

ढाका ;पुलिसकर्मियों ने ख़त्म की हड़ताल

 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित तमाम इलाकों में सड़कों पर पुलिस नजर आने लगी  है.पिछले सात दिनों से कई छात्र और स्वयंसेवक सड़क पर ट्रैफिक संभालने का काम कर रहे थे.बांग्लादेश में सरकार के पतन के बाद देश भर में कई पुलिस थानों, चौकियों और ट्रैफिक पुलिस के बूथों पर हमला किया गया था.इन हमलों में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. दहशत की वजह से कई थानों से पुलिसकर्मी भाग गए थे.

बांग्लादेश में पुलिस ने हड़ताल वापस ली; आज से काम पर लौटेंगे

कुछ पुलिसकर्मियों ने शांति व्यवस्था बहाल होने तक काम पर न लौटने का एलान किया था.बाद में पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा समेत 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गए थे.लेकिन मांगें पूरी होने के आश्वासन के बाद उन्होंने  हड़ताल ख़त्म कर दी गृह मामलों के सलाहकार एम सखावत हुसैन ने रविवार को सभी को काम पर आने के लिए गुरुवार तक समय दिया है.

 

You can share this post!

इसराइल ने दिया गाजा  के ख़ान यूनिस के और इलाकों को खाली करने का  आदेश

ग्रीस के जंगलों में लगी भीषण आग ; राजधानी एथेंस पर खतरा 

Leave Comments