इसराइल के नए प्रस्ताव पर बाइडन की हमास से अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में संघर्ष ख़त्म करने के लिए इसराइल की ओर से पेश किए गए नए प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए हमास से अपील की है
- Published On :
01-Jun-2024
(Updated On : 03-Jun-2024 10:53 am )
इसराइल के नए प्रस्ताव पर बाइडन की हमास से अपील
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में संघर्ष ख़त्म करने के लिए इसराइल की ओर से पेश किए गए नए प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए हमास से अपील की है.
उन्होंने कहा कि ‘इस जंग को अब ख़त्म करने का समय है.’ तीन हिस्सों वाले इस प्रस्ताव की शुरुआत छह सप्ताह से संघर्ष विराम से शुरू होगी जिसमें इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेस गाजा पट्टी की घनी आबादी वाले इलाक़ों से पीछे हटेगा.इसके साथ ही मानवीय सहायता में तेज़ी लाई जाएगी और कुछ बंधकों के बदले फ़लस्तीनी क़ैदियों को छोड़ा जाएगा. हमास ने कहा है कि वो इस प्रस्ताव को सकारात्मक नज़रिए से देख रहा है.

शुक्रवार को व्हाइट हाऊस में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि "प्रस्ताव के पहले चरण की योजना में ‘पूर्ण संघर्ष विराम’, घनी आबादी से आईडीएफ़ के पीछे हटने और बंधकों के बदले फ़लस्तीनी क़ैदियों की रिहाई शामिल होगी.
उन्होंने कहा, यह वास्तव निर्णायक पल है. हमास का कहना है कि वो संघर्ष विराम चाहता है. यह प्रस्ताव इस बात को साबित करने का मौक़ा भी है कि क्या वो वाक़ई ऐसा चाहता है.उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम के दौरान हर दिन ग़ज़ा में सहायता सामग्री के 600 ट्रक भेजे जाएंगे. दूसरे चरण में सभी ज़िंदा बंधकों की वापसी का प्रस्ताव है, जिसमें पुरुष सैनिक भी शामिल होंगे. इसके बाद यह संघर्ष विराम, शत्रुता में स्थाई समाप्ति में बदल जाएगा.
Previous article
पीएम मोदी ने रमजान में गाजा में इसराइली बमबारी रुकवाने भेजा था दूत;टिपण्णी से बचा अमेरिका
Next article
दक्षिण चीन सागर में लाल रेखा को पार ना करे चीन ;फ़िलीपींस
Leave Comments