Home / विदेश

भूटान; पीएम मोदी ने भारत की मदद से बने अस्पताल का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटान दौरे के दौरान राजधानी थिम्पू में एक आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन किया है

भूटान; पीएम मोदी ने भारत की मदद से बने अस्पताल का उद्घाटन किया

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भूटान दौरे के दौरान राजधानी थिम्पू में  एक आधुनिक अस्पताल का उद्घाटन किया है.अस्पताल भारत की मदद से बनाया गया है. अस्पताल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी शामिल थे. दोनों ने मिल कर ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया.

Pm Modi bhutan Visit Live Pm Inaugurates Gyaltsuen Jetsun Pema Wangchuck  Mother And Child Hospital - Amar Ujala Hindi News Live - Pm Bhutan Visit  Live:पीएम का भूटान दौरे का दूसरा दिन,

यह अस्पताल भूटान-भारत मित्रता परियोजना के तहत बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के भूटान की राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को थिम्पू पहुंचे थे.उन्होंने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से भी बातचीत की.

 

You can share this post!

मास्को के कॉन्सर्ट हॉल पर हमला; 60 की मौत

प्रिंस हैरी और मेगन ने प्रिंसेस ऑफ वेल्स के जल्द ठीक होने की कामना की

Leave Comments