Home / विदेश

बांग्लादेश; यूनुस सरकार  में हिंदुओं पर हमले बढ़े 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

बांग्लादेश; यूनुस सरकार  में हिंदुओं पर हमले बढ़े 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और उनके खिलाफ हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यही वजह है कि एक बार फिर हिन्दू एकजुट हुए है हिंदू समुदाय और अन्य अल्पसंख्यकों ने सुरक्षा की मांग की है । इन्होने आरोप लगाया है  कि  शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद से उन्हें हिंसा और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। 

शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतत्व में एक कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश में प्रशासन कर रही है, लेकिन शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद से बांग्लादेश में हिदुओं और अन्य अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं, जिनके खिलाफ अल्पसंख्यक वर्ग द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन किए गए हैं। 

 

मोहम्मद यूनुस ने भी अल्पसंख्यकों पर हमलों की बात को स्वीकार किया था, लेकिन कहा कि ये हमले धर्म के आधार पर नहीं बल्कि राजनीति से प्रेरित हैं। अल्पसंख्यकों ने अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने और सरकार से अल्पसंख्यकों को न्यूनतम प्रतिनिधित्व अनिवार्य करने की मांग की। 

 

You can share this post!

अमेरिका बन गया है एक कब्जा  किया हुआ देश;डोनाल्ड ट्रंप 

कनाडा ; हिन्दू मंदिर हुए  हमले की ट्रूडो ने की निंदा 

Leave Comments