अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को किया खारिज
अमेरिका ने चीन के दावे को अस्वीकार करते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा करार दिया है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप मुख्य प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक पत्रकार के पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही है.
वेदांत पटेल ने कहा, अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है और हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) पर आक्रमण या घुसपैठ, सैनिक या सिविल के जरिए इलाके पर अपने दावे को बढ़ाने की किसी भी एकतरफा कोशिश का मज़बूती से विरोध करते है.अमेरिका का यह बयान हाल में चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता चांग शियाओं गैंग के उस दावे के बाद आया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया गया था.उन्होंने कहा था कि भारत ने अवैध तरीके से इस इलाके पर कब्जा किया हुआ है.
Leave Comments