Home / विदेश

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को किया खारिज

अमेरिका ने चीन के दावे को अस्वीकार करते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा करार दिया है

अमेरिका ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को किया खारिज

अमेरिका ने चीन के दावे को अस्वीकार करते हुए अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न हिस्सा करार दिया है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप मुख्य प्रवक्ता वेदांत पटेल ने एक पत्रकार के पूछे गए सवाल के जवाब में यह बात कही है.

Usa Denied China Absurd Claim On Arunachal Pradesh Demand Investigation In  Gurupatwant Singh Pannun Case - Amar Ujala Hindi News Live - Usa:अरुणाचल  प्रदेश पर अमेरिका ने चीन का दावा किया खारिज;

वेदांत पटेल ने कहा, अमेरिका अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा मानता है और हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) पर आक्रमण या घुसपैठ, सैनिक या सिविल के जरिए इलाके पर अपने दावे को बढ़ाने की किसी भी एकतरफा कोशिश का मज़बूती से विरोध करते  है.अमेरिका का यह बयान हाल में चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता चांग शियाओं गैंग के उस दावे के बाद आया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताया गया था.उन्होंने कहा था कि भारत ने अवैध तरीके से इस इलाके पर कब्जा किया हुआ है.

 

You can share this post!

इंडोनेशिया;प्रबोवो सुबिआंतो होंगे देश के अगले राष्ट्रपति

रफाह पर हमला गलती होगी; बाइडेन

Leave Comments