उत्तराखंड;जागेश्वर में देवदार के सैकड़ों पेड़ों पर खतरा
देवदार के जंगल के बीच बसे जागेश्वर में लोग पिछले हफ़्ते उस वक़्त आशंकाओं से घिर गए जब कुछ सरकारी कर्मचारियों ने जंगल के 888 पेड़ों पर कट लगाकर संख्या लिख दी
- Published On :
15-Mar-2024
(Updated On : 15-Mar-2024 02:24 pm )
उत्तराखंड;जागेश्वर में देवदार के सैकड़ों पेड़ों पर खतरा
उत्तराखंड में देवदार के शांत जंगल के बीच बसे जागेश्वर में स्थानीय लोग पिछले हफ़्ते उस वक़्त आशंकाओं से घिर गए जब कुछ सरकारी कर्मचारियों ने सड़क किनारे जंगल के 888 पेड़ों पर कट लगाकर उन पर क्रमवार संख्या लिखनी शुरू की. यह कवायद अल्मोड़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 309-बी से जागेश्वर धाम की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के लिए की जा रही है.

इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों और पर्यावरण-प्रेमियों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अब तक इस बारे में कुछ भी कहना संभव नहीं है. लेकिन स्थानीय निवासियों के बीच इसे लेकर चिंताएं और आशंकाएं बनी हुई हैं.
स्थानीय निवासी कहते हैं, 'यह हमारा सुबह-शाम का रास्ता है. हम इसके एक-एक पेड़ को पहचानते हैं. उन्हें नाम लेकर पुकारते हैं. एक ही जड़ से निकले पांच वृक्षों को हम पंच-पांडव कहते हैं. ऐसे ही कुछ अर्धनारीश्वर रूप में हैं, कुछ को गणेश बुलाते हैं और कुछ को सप्तर्षि. हम मानते हैं कि ये ऋषि आज भी यहां वृक्षों के रूप में तप कर रहे हैं. हम इन तपस्वियों को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नहीं कटने देंगे.
Previous article
उत्तराखंड: सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली प्रदर्शनकारियों से ही
Next article
नैनीताल के जंगलों में आग, वायुसेना के हेलीकॉप्टर कर रहे हैं बुझाने का प्रयास
Leave Comments