उत्तराखंड: भूस्खलन में दबने से अब तक पांच लोगों की मौत
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई.
- Published On :
11-Sep-2024
(Updated On : 11-Sep-2024 08:28 am )
उत्तराखंड: भूस्खलन में दबने से अब तक पांच लोगों की मौत
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई.हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया, सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ यात्री मलबे में दब गए.ये यात्री भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से गुज़रते हुए गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे.

सूचना मिलने पर पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीएरएफ और डीडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
राणा ने कहा, रेस्क्यू के दौरान देर रात को इस स्थान से तीन लोग घायल अवस्था में निकाले गए जबकि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला जिसको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
रात के समय खराब मौसम और लगातार पहाड़ से मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आईं और रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा.
जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई थी, जो लोग इस समय से पहले गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ यह हादसा हुआ.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, मंगलवार तड़के रेस्क्यू टीमों ने दोबारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया. घटनास्थल पर तीन व्यक्ति दो महिला और एक पुरुष अचेत अवस्था में मिले, जिनको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया, आज सुबह से लगातार चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ देर बाद रेस्क्यू टीमों को एक और महिला अचेत अवस्था में मिली, जिनको डाॅक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है. इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई है.
पैदल मार्ग आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है. सुरक्षा बलों की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है.
Previous article
उत्तराखंड ;फाटा हैलीपैड के पास मलबे में दबने से चार मजदूरों की मौत
Next article
उत्तराखंड , पहाड़ियों पर लापता विदेशी महिलाओं को बचाया
Leave Comments