वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में थे। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं, लेकिन भाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती है। अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया। पीएम ने कहा कि अब हम एक लाख लोगों को राजनीति में लाने जा रहे हैं, जिनका पॉलिटिकल परिवार से कोई नाता नही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान काशीवासियों के साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों को 6700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने सिगरा स्टेडियम समेत 380.13 करोड़ की लागत से तैयार 14 परियोजनाएं जनता के हवाले किया। इसमें रिंग रोड स्थित हरिहरपुर में निर्मित 90 करोड़ की लागत से तैयार आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय भवन का भी उद्घाटन किया। वहीं 2870 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में शामिल नए टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्य व 4.17 करोड़ की लागत से कस्तूरबा गांधी विद्यालय, अराजीलाइन में एकडेमिक ब्लाक व गर्ल्स हास्टल निर्माण की नींव भी रखी।
पीएम ने वाराणसी में कहा कि हम एक लाख लोगों को राजनीति में लाने जा रहे हैं, जिनका पॉलिटिकल परिवार से कोई नाता नही है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोग जो कहते हैं कि उसे डंके की चोट पर करके भी दिखाते हैं। हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा। आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करने लाखों लोग जा रहे हैं। उन्होंने सपा और कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने देश के विकास को आगे ही नहीं बढ़ने दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं।
Leave Comments