प्रयागराज। प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के बाहर विद्यार्थियों के लगातार प्रदर्शन के बाद अब परीक्षा के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। सीएम योगी के निर्देश पर आयोग ने यूपी पीएससी 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट में कराने का ऐलान किया है। आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में आज उच्च स्तरीय बैठक में हुई। इसमें छात्रों की मांगों पर विचार करते हुए पीसीएस की परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में करने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। इस परीक्षा की तिथि को लेकर बाद में फैसला लिया जाएगा। इस आंदोलन में शामिल जिन विद्यार्थियों को गिरफ्तार किया गया है, उन्हें रिहा किए जाने का फैसला भी लिया गया।
विद्यार्थियों को रास नहीं आया यह फैसला
आयोग के फैसले से प्रदर्शनकारी विद्यार्थी संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि फूट डालो और राज करो वाली नीति के तहत यह फैसला लिया गया है। इसमें एक वर्ग को संतुष्ट किया गया है, जबकि दूसरे को असंतुष्ट किया जा रहा है। जब तक आरओ-एआरओ को लेकर के फैसला नहीं आएगा, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
Leave Comments