Home / उत्तर प्रदेश

यूपी के सीएम योगी का राहुल-अखिलेश पर निशाना, कहा-दो लड़कों की जोड़ी गुमराह करने आई है

योगी ने कहा-इन्होंने अपने परिवार के सिवाय किसी का हित नहीं किया

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा कि यह दो लड़कों की जोड़ी गुमराह करने के लिए आई है। इन्होंने किसी का कोई हित नहीं किया है। इन्होंने सत्य का दुरुपयोग वैसे ही किया है जैसे भस्मासुर ने किया था।

गाजियाबाद में योगी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार हिंदुओं को दबाने के लिए सांप्रदायिक विरोधी कानून लाने का काम कर रही थी। उसी के नक्शे कदम पर सपा भी चल रही थी। योगी ने कहा कि सपा वाले अपराधियों के सामने नाक रगड़ते थे। ये अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को माफिया बोलते हैं।

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर वार किया। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि नजर नहीं है, लेकिन नजारों की बात करते हैं, जमीन पर चांद-सितारों की बात करते हैं, वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं। योगी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दो लड़कों की जोड़ी गुमराह करने के लिए आई है। इन्होंने लूटने के सिवाय, अपने परिवार के सिवाय, किसी का कोई हित नहीं किया है।

इनमें घुस गई है औरंगजेब की आत्मा

योगी ने कहा कि इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस चुकी है। इनके राज में व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता था। आज मैं कह सकता हूं कि हमारे प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी का भी सम्मान है। युवाओं के लिए रोजगार है।  यूपी में पहली बार 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है।

 

 

You can share this post!

यूपी के बहराइच में फिर दिखा भेड़िया, छत पर सो रहे बच्चे को बनाया निशाना, सीएम ने दिए गोली मारने के आदेश

 बुलडोजर न्याय नहीं हो सकता; अखिलेश यादव

Leave Comments