Home / उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में यूपीपीएसएसी कार्यालय के बाहर विद्यार्थियों का जबरदस्त प्रदर्शन, बैरिकेड तोड़े, पुलिस के साथ जमकर हुई झड़प

पीसीएस प्रारंभिक और आरओ-एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग

प्रयागराज। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने सोमवार को विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। करीब 10 हजार विद्यार्थी वहां पहुंचे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग भी तोड़ दी।

यह विद्यार्थी यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे थे। गुस्साए छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तक तोड़ डाली, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प होने लगी। विद्यार्थियों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाएं। प्रतियोगी छात्रों ने 2 दिन पहले भी लोक सेवा आयोग पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया था।

You can share this post!

उपचुनाव से पहले बसपा में बड़ी कार्रवाई, तीन पदाधिकारियों को किया  पार्टी से बाहर  

विद्यार्थियों के लगातार विरोध के बाद यूपीपीएससी ने बदला एक्जाम शेड्यूल, अब एक ही दिन में होगी पीएससी परीक्षा

Leave Comments