Published On :
04-Sep-2024
(Updated On : 04-Sep-2024 08:53 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
अपराध की सजा अपराधी के परिवार और नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए;मायावती
देश के कई राज्यों में अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी.
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर भारत की कई राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आई है.
इस मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा देश में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उनके उन्होंने कहा, अब बुलडोज़र का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मुताबिक होना चाहिए. बेहतर यही होगा कि इसके इस्तेमाल की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों से सख्त कानून के जरिए निपटा जा सकता है. मायावती ने कहा कि सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.
उन्होंने कहा, बुलडोज़र के इस्तेमाल के बजाय उन संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो ऐसे तत्वों के साथ मिलकर पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते.
Leave Comments