Home / उत्तर प्रदेश

अपराध की सजा  अपराधी के  परिवार और नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए; मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा देश में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

अपराध की सजा  अपराधी के  परिवार और नजदीकी लोगों को नहीं मिलनी चाहिए; मायावती

देश के कई राज्यों में अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने  सख्त  टिप्पणी की थी.

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर भारत की कई राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आई है.

Mayawati demands President's Rule in UP, says criminals having free run  under BJP-led govt

 

इस मामले में  बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा देश में आपराधिक तत्वों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. उनके उन्होंने कहा, अब बुलडोज़र का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले के मुताबिक होना चाहिए. बेहतर यही होगा कि इसके इस्तेमाल की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों से सख्त  कानून के जरिए निपटा जा सकता है. मायावती ने कहा कि सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.

उन्होंने कहा, बुलडोज़र के इस्तेमाल के बजाय उन संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो ऐसे तत्वों के साथ मिलकर पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते.

 

You can share this post!

यूपी में लाल टोपी पर गरमाई राजनीति, सीएम योगी आदित्यनाथ के वार पर अखिलेश यादव का पलटवार

यूपी में योगी ने अखिलेश के सामने पैदा कर दिए महाभारत जैसे हालात, यादव परिवार की बहू को बनाया महिला आयोग का उपाध्यक्ष

Leave Comments