Home / उत्तर प्रदेश

संभल विवाद ; झूठे मुकदमे  लादे जा रहे ; अखिलेश यादव 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, न्याय नहीं मिल रहा. तमाम हजारों लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है

संभल विवाद ; झूठे मुकदमे  लादे जा रहे ; अखिलेश यादव 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर जमकर राजनीति  हो रही है  विपक्षी दल के नेता लगातार सरकार को घेर रहे है सांसद ओवैसी ने जहाँ सरकार और कोर्ट पर सवाल खड़े किए थे तो अब सपा के अखिलेश यादव नए आरोपों के साथ मैदान में आ गए है समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, न्याय नहीं मिल रहा. तमाम हजारों लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. वहां के सांसद, विधायक और उनके पुत्र पर झूठे मुकदमे लगा रहे हैं. पूरी गलती सरकार की है. सर्वे एक बार हो चुका था तो फिर दोबारा सर्वे क्यों करना.

 

अखिलेश यादव ने कहा कि वो सर्वे के खिलाफ नहीं थे, लेकिन सर्वे करने वाली टीम के पीछे जो नारा लगा रहे थे उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

उन्होंने पूछा, क्या सर्वे की टीम के साथ बीजेपी के कार्यकर्ता थे जो भड़का रहे थे. इन पर कार्रवाई हुई क्या?

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को मस्जिद में सर्वे करने टीम पहुँची थी जिसके बाद शहर में हिंसा भड़क गई थी जिसमें  पांच  लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

You can share this post!

बदायूं हादसा; तीन लोगों की मौत के बाद जागे जिम्मेदार 

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य को हटाया, तीन निलंबित

Leave Comments