Home / उत्तर प्रदेश

हाथरस की घटना पर बोले नारायण साकार हरि-होनी को कौन टाल सकता है

इसी महीने प्रवचन में मची भगदड़ से सैकड़ों लोगों की हुई थी मौत

नारायण साकार हरि

लखनऊ। हाथरस की घटना पर नारायण हरि सरकार ने कहा कि वो बहुत अवसाद में हैं। उन्होंने ये भी कहा कि होनी को कौन टाल सकता है। उन्होंने कहा कि हम 2 जुलाई की घटना के बाद से बहुत ही अवसाद से ग्रसित हैं, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है.जो आया है उसे एक दिन जाना ही है। भले कोई आगे पीछे हो। बता दें कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान 2 जुलाई को मची भगदड़ में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।

नारायण साकार हरि ने कहा कि हमने कमेटी के महापुरुषों से दिवंगत आत्माओं के परिजनों और इलाजरत घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन मन धन से खड़े रहने बात कही है, जिसे सभी ने माना। हम उन्हें धन्यवाद प्रेषित करते हैं। अभी हम चिकित्सकों के परामर्श अनुसार स्वास्थ्य लाभ के लिए अपनी निजी प्रवास बहादुर नगर में हूं।

इससे पहले नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने कहा कि नारायण साकार हरि आज यहां बहादुर नगर में हैं, वो यहां 2013 में आए थे। उसके बाद 2023 में एक दिन के लिए आए थे। 2023 में आकर उन्होंने यहां के लोगों को सबकुछ सौंप दिया। सबकी इच्छा थी इसलिए वो यहां फिर आए हैं। यहां वो स्वास्थ लाभ भी लेंगे। नारायण साकार हरि चाहते हैं कि किसी के अभिभावक के चले जाने से अगर उनकी बहन बेटी पढ़ रही है तो उसकी शिक्षा अधूरी न रहे। अगर किसी का विवाह होना है तो विवाह में कोई कमी न रहे।

इसके साथ ही एपी सिंह ने कहा कि नारायण साकार हरि के स्वास्थ लाभ के दौरान उनके श्रद्धालुओं का यहां पर आना वर्जित है। हम चाहते हैं कि किसी भी तरह से यहां पर शासन और प्रशासन को परेशानी न हो। हम देशभर के श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वो यहां आने का कष्ट न करें। यहां दर्शन का कोई प्रावधान नहीं है।

You can share this post!

बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती  जा रही ;अखिलेश यादव 

होनी को कौन टाल सकता था: सूरजपाल 

Leave Comments