झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : प्रधानमंत्री कार्यालय ने सहायता राशि का किया एलान
उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी सहायता राशि का एलान किया है
- Published On :
16-Nov-2024
(Updated On : 16-Nov-2024 10:46 am )
झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा : प्रधानमंत्री कार्यालय ने सहायता राशि का किया एलान
उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी सहायता राशि का एलान कर दिया गया है.पीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट में सहायता राशि का एलान किया गया है.

पीएमओ की पोस्ट के मुताबिक, घटना में मृतक नवजात के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. जबकि घायल हुए बच्चों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिसने भी घटना में सहायता राशि का एलान किया है.

यूपी सीएमओ ने घोषणा की है कि, मृतक नवजात के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायल नवजात को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है

वहीं अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है. सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि. आग का कारण ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर में आग लगना बताया जा रहा है.अखिलेश ने मांग करते हुए कहा, सबसे पहले यूपी भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए और जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे.
Previous article
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का दावा-महाराष्ट्र चुनाव के बाद छिन जाएगी यूपी के सीएम योगी की कुर्सी
Next article
ज्ञानवापी के वजुखाना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया नोटिस, दो सप्ताह में देना है जवाब
Leave Comments