ज्ञानवापी मामला; व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा ,मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज
ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष द्वारा लगाई गई याचिका हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को ये फैसला सुनाया है
- Published On :
26-Feb-2024
(Updated On : 26-Feb-2024 11:52 am )
ज्ञानवापी मामला; व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा ,मुस्लिम पक्ष की याचिका ख़ारिज

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष द्वारा लगाई गई याचिका हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को ये फैसला सुनाया है. याचिका में व्यास तहखाने में पूजा पर रोक की मांग की गई थी हाई कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से इस बारे में याचिका दाखिल की गई थी. अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया है.हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसला सुनाते हुए जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल ने कहा, केस से जुड़े सारे रिकॉर्ड और संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ज़िला जज के सुनाए फैसले पर रोक लगाने की कोई वजह नहीं है.

17 जनवरी और 31 जनवरी को सुनाए फैसले में वाराणसी की जिला अदालत ने जिलाधिकारी को प्रॉपर्टी का रिसीवर नियुक्त किया था और व्यास तहखाने में पूजा करवाने की बात कही थी. हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर ने हाई कोर्ट के फैसले के बारे में मीडिया से कहा, 'अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया है. पूजा पर कोई रोक नहीं है. पूजा नियमित तौर पर चलती रहेगी. मुस्लिम पक्ष ने 31 जनवरी को वाराणसी की ज़िला अदालत के सुनाए फै़सले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन संभालने वाली अंजुमन इंतेज़ामिया मसाजिद कमिटी ने इस मामले में पहले सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था. तब सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष से पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के लिए कहा था. मुस्लिम पक्ष की मांग थी कि ज़िला अदालत के पूजा करवाने वाले फैसले पर रोक लगाई जाए.
Next article
मिलकर बीजेपी को हराएंगे;राहुल-प्रियंका के साथ आए अखिलेश
Leave Comments