Home / उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद के लोनी में तीन मंजिला मकान में आग, महिला और तीन बच्चों की मौत, चार अन्य लोग भी झुलसे

रविवार सुबह सात बजे पुलिस को मिली सूचना, आसपास के मकान से दीवार तोड़कर घुसे दमकलकर्मी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के कंचन पार्क कॉलोनी में शनिवार देर रात तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से तीसरी मंजिल पर एक मौजूद महिला, तीन बच्चे और चार अन्य लोग आग की चपेट में आ गए। इन सभी को अस्पताल लाया गया, लेकिन इनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब सात बजे लोनी पुलिस को कंचन पार्क चौकी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल लोनी पुलिस व फायर स्टेशन लोनी से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मियों ने देखा कि आग पूरे तीन मंजिला मकान में फैली हुई थी। इसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। अग्निशमन कर्मियों ने दीवार तोड़कर गंभीर रूप से घायल तीन बच्चे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आसपास के मकान से तीन मंजिला बिल्डिंग की छत पर पहुंचकर दीवार तोड़ी गई। इसके बाद अंदर फंसे आठ लोगों को निकाला गया। जिसमें दम घुटने महिला गुलबहार पत्नी शाहनवाज उम्र करीब 32 वर्ष व जान पुत्र शाहनवाज उम्र करीब 9 वर्ष ,शान पुत्र शाहनवाज उम्र करीब 6 वर्ष व जीशान पुत्र शमशाद उम्र करीब 9 वर्ष की मौत हो गई। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

You can share this post!

महाकुंभ 2025: संगम पर आस्था का महासंगम, करोड़ों ने लगाई पुण्य की डुबकी

प्रयागराज महाकुंभ में भीषण आग, कई टेंट जलकर हुए खाक, रसोई गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

Leave Comments