Home / उत्तर प्रदेश

सीएम योगी पहुंचे हाथरस, भगदड़ में घायल हुए लोगों से की मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं. मंगलवार को यहां एक सत्संग में हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं.

 

सीएम योगी पहुंचे हाथरस, भगदड़ में घायल हुए लोगों से की मुलाक़ात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथरस पहुंच गए हैं. मंगलवार को यहां एक सत्संग में हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता हैं.सीएम योगी ने हाथरस के सरकारी अस्पताल भर्ती घायलों से मुलाक़ात की.

Hathras Stampede LIVE Updates: अब तक 121 की मौत, मुख्य सेवादार पर FIR, हाथरस  में घायलों से मिले सीएम योगी Hathras Stampede LIVE Updates More than 107  people have died so far

उन्होंने हाथरस पुलिस के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की.ये भगदड़ नारायण साकार उर्फ़ भोले बाबा के सत्संग में हुई, जिसे अलीगढ़ से एटा को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 34 पर सिकन्द्राराऊ क़स्बे से क़रीब चार किलोमीटर दूर फुलराई गांव में आयोजित किया गया था.सत्संग के लिए आयोजनकर्ताओं ने अनुमति मांगते हुए प्रशासन को बताया था कि क़रीब 80 हज़ार लोग सत्संग में हिस्सा लेंगे,लेकिन यहां पहुंचने वालों की वास्तविक संख्या इससे कहीं ज़्यादा थी.चश्मदीदों और भक्तों के मुताबिक़,सत्संग समाप्त होने के बाद यहां आए श्रद्धालुओं में बाबा के चरणों की धूल इकट्ठा करने की होड़ मच गई और यही भगदड़ का कारण रही.

 

You can share this post!

हाथरस हादसा ;तस्वीरों में नजर आया दिल दहला देने वाला मंज़र,

हाथरस हादसा, यूपी पुलिस के सिपाही आखिर कैसे बने भोले बाबा

Leave Comments