बुलडोजर न्याय नहीं हो सकता; अखिलेश यादव
सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर पर रोक के फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर न्याय नहीं हो सकता.
- Published On :
19-Sep-2024
(Updated On : 19-Sep-2024 10:29 am )
बुलडोजर न्याय नहीं हो सकता; अखिलेश यादव
सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर पर रोक के फैसले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर न्याय नहीं हो सकता.
अखिलेश यादव नेकहा, बुलडोजर असंवैधानिक था. बुलडोजर लोगों को डराने के लिए था और बुलडोज़र जानबूझकर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए था.
उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर मैं बधाई और धन्यवाद देता हूं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खासकर बीजेपी के लोग बुलडोजर का इतना महिमामंडन कर रहे थे कि ये बुलडोज़र ही न्याय हो गया.

इनके तमाम कार्यक्रमों और रैलियों में इस बात को इतना बढ़ा-चढ़ाकर लाते थे कि भय पैदा कर सके. लोगों को डराने का बीजेपी का तरीका था
अखिलेश यादव ने साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, न्याय के सर्वोच्च आदेश ने बुलडोजर को ही नहीं बल्कि बुलडोजर का दुरुपयोग करने वालों की विध्वंसक राजनीति को भी किनारे लगा दिया है.
उन्होंने कहा, आज बुलडोजर के पहिए खुल गए हैं और स्टीयरिंग हत्थे से उखड़ गया है.
Previous article
यूपी के सीएम योगी का राहुल-अखिलेश पर निशाना, कहा-दो लड़कों की जोड़ी गुमराह करने आई है
Next article
ताजमहल के गुंबद में उग आया पौधा, अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
Leave Comments