Home / उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने महाकुंभ में आने वाले सतों से कहा-आपके भाई हैं सीएम योगी, इन्हें वापस लेते जाना

सपा नेता ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना, जनता को छलने का लगाया आरोप

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में हजारों संत, महात्मा और बाबा तपस्या में लीन हैं। अच्छा होगा कि वे इस महापर्व के समापन के बाद अपने गुरु भाई योगी आदित्यनाथ को भी अपने साथ ले जाएं।

अखिलेश ने कहा कि इस पुण्य कार्य से उत्तर प्रदेश की जनता को भी लाभ होगा और यह जनहित में एक अच्छा कदम साबित होगा। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में हर विभाग में लूट मची हुई है। भाजपा के मंत्री और अन्य अधिकारी इसमें शामिल हैं और किसी को भी जहां मौका मिल रहा है, वह उसी मौके का फायदा उठाने में जुटा हुआ है। सरकार के अंदर हर स्तर पर कमीशनखोरी का मामला बढ़ा है, जिससे जनता को कोई राहत नहीं मिल रही है।

भाजपा ने झूठे वादों से जनता छला

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में हर वर्ग को धोखा दिया है। विशेष रूप से पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और लोक कलाकार सपा की ताकत हैं, जिनका सम्मान समाजवादी सरकार ने हमेशा किया। समाजवादी पार्टी ने हमेशा कलाकारों को प्रोत्साहित किया और उन्हें यश भारती जैसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके विपरीत भाजपा सरकार ने केवल झूठे वादों और छल-कपट के जरिए जनता को ठगा है। भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य केवल बजट की लूट करना, गरीबों की जमीनों पर कब्जा करना और विरोधी दलों के नेताओं और पार्टियों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करना रह गया है।

 

You can share this post!

चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपियों को उम्रकैद, तिरंगा यात्रा के दौरान भड़के दंगे में गई थी जान

यूपी के संभल में 1978 में हुए दंगे की फिर से होगी जांच, योगी सरकार ने दिेए आदेश

Leave Comments