Home / यूटिलिटी

बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने के झंझट से मिलेगी मुक्ति, आरबीआई के नए नियम से खाते से डायरेक्ट ट्रांसफर हो जाएगा पैसा

आपके द्वारा फिक्स बैलेंस से कम होते ही अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा पैसा

नई दिल्ली। अगर आप अपनी कार से कहीं यात्रा पर निकलते हैं तो टोल नाका आते ही सबसे पहली चिन्ता फास्टैग बैलेंस की होती है। अगर टोल गेट पर पहुंचने पर आपके फास्टैग में पैसे नहीं हुए तो आपको दोगुना टोल चुकाना पड़ता है। इससे बचने के लिए लोग फिर टोल गेट से वापस आकर रिचार्ज करते हैं। बैलेंस आने में काफी समय लगता है। जब बैलेंस खाते में आता है तब आप टोल नाका पार कर पाते हैं।  अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने फास्टैग में बैंक अकाउंट से डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि आरबीआई ने फास्टैग और एनसीएमसी में ऑटोमेटिक पैसे ट्रांसफर करने के लिए ई-मैंडेट फ्रेमवर्क को मंजूरी दे दी है। ऐसे में आपको इन्हें बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फास्टैग के जरिए टोल कलेक्शन के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है ताकि आप बिना कैश पेमेंट किए तेजी से टोल प्लाजा को पार कर सकें। 

बैलेंस कम हुआ तो खुद ही हो जाएगा रिचार्ज

अभी आपको अपने फास्टैग बैलेंस का खुद ही ध्यान रखना होता है। अब एक तय सीमा से नीचे जाने पर आपका फास्टैग खुद ब खुद बैंक अकाउंट से रीचार्ज हो जाएगा। आरबीआई द्वारा दी गई इस नई सुविधा से अब सफर के दौरान आपका अनुभव एकदम बदल जाएगा। नए सिस्टम के मुताबिक, मिनिमम बैलेंस और रीचार्ज की सीमा कस्टमर खुद तय करेंगे। इसके बाद फास्टैग से जुड़े अकाउंट से पैसा अपने आप कटता रहेगा।

You can share this post!

केंद्र सरकार ने लगाया 156 दवाओं पर प्रतिबंध, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे थे इनका इस्तेमाल

इंडिगो के पैसेंजर्स को जल्द मिलेगी एक सुविधा, बुकिंग करते समय नहीं पूछा जाएगा आप महिला हैं या पुरूष

Leave Comments