Home / टेक्नोलॉजी

माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में दिक़्क़त, दुनियाभर के कई बैंक, मीडिया समूह और एयरलाइंस प्रभावित

दुनिया भर के कई बैंक, एयरलाइंस और टेलिकम्यूनिकेशन का कामकाज़ शुक्रवार को अचानक ठप हो गया

 माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में दिक़्क़त, दुनियाभर के कई बैंक, मीडिया समूह और एयरलाइंस प्रभावित

 

दुनिया भर के कई बैंक, एयरलाइंस और टेलिकम्यूनिकेशन का कामकाज़ शुक्रवार को अचानक ठप हो गया.कई टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों के प्रसारण भी थम गए हैं.माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप होने की वजह से यह दिक्क़त सामने आई है. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि वह इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है.आईटी सिस्टम ठप होने से सिडनी एयरपोर्ट और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमानों का ऑपेरशन रुक गया है.

Microsoft Server Down : दुनियाभर में सर्वर डाउन होने से हड़कंप

भारत में राजधानी दिल्ली के एयरपोर्ट ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वैश्विक आईटी संकट की वजह से उसकी कुछ सेवाओं पर असर पड़ा है.दिल्ली एयरपोर्ट के मुताबिक़ वह अपने सभी साझेदारों से संपर्क में है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके.

एयर इंडिया ने भी इस संकट पर ट्वीट किया है कि माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में ख़राबी आने से हमारा सिस्टम अस्थायी तौर पर प्रभावित हुआ है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

 

You can share this post!

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में गड़बड़ी, पूरी दुनिया में बैंक से लेकर विमान सेवाएं तक बाधित

एआई का बाप साबित होगा क्वांटम-एनलार्ज्ड एआई, अपार कंप्यूटिंग शक्ति से लैस, बदलते भविष्य की तस्वीर

Leave Comments