Home / खेल

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी  2024: भारत फाइनल में 

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में सोमवार को भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया.

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी  2024: भारत फाइनल में 

 

एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी  2024 के सेमीफाइनल में सोमवार को भारतीय टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया.भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे. वहीं उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने एक-एक गोल किया. दक्षिण कोरिया के लिए यांग जिहुन ने एक गोल किया.

भारत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में, द. कोरिया को सेमीफाइनल में  4-1 से हराया | india reaches final of Asian champions trophy hockey in  china after beating south korea in semifinal

आज  भारत का फाइनल मुकाबला चीन से होगा. इससे पहले चीन पाकिस्तान को 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंचा है. भारत दक्षिण कोरिया से पहले पाकिस्तान, चीन, जापान और मलेशिया को हरा चुका है.इस प्रतियोगिता में भारत अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है.

You can share this post!

नीरज चोपड़ा एक सेंटीमीटर से चूके डायमंड ट्रॉफी, हासिल किया सिल्वर मेडल

पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का कब्जा, हॉकी के फाइनल में चीन को हराया

Leave Comments