Home / राजस्थान

इंडिया गठबंधन छोड़ने पर  बोले हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए हनुमान बेनीवाल ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक में न बुलाए जाने पर नाराज़गी जताई है

इंडिया गठबंधन छोड़ने पर  बोले हनुमान बेनीवाल

 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और राजस्थान की नागौर सीट से लोकसभा के लिए चुने गए हनुमान बेनीवाल ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक में न बुलाए जाने पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें गठबंधन की बैठक में न तो चुनाव नतीजों के पहले बुलाया गया और न बाद में.उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "मुझे न तो चुनाव नतीजों से पहले बुलाया गया और न बाद में. जब दक्षिण की छोटी पार्टी को बुलाया जा सकता है तो मुझे क्यों नहीं.

INDIA गठबंधन की बड़ी चूक! भड़के बेनीवाल, कहा बैठक में ना बुलाना उनका अपमान  | Hanuman beniwal expressed displeasure over not invited to meeting of India  alliance RLP | TV9 Bharatvarsh

बेनीवाल ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की तो उन्होंने कहा कि पार्टी से चूक हुई है.बेनीवाल ने कहा कि वो इसके बावजूद एनडीए में नहीं जाएंगे, वो इंडिया गठबंधन में बने रहेंगे.बेनीवाल ने नागौर सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार और कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को 42,225 वोटों से हराया है.

You can share this post!

राजस्थान: कॉपर खदान में लिफ़्ट टूटने से 14 लोग फंसे, बचाव अभियान जारी

रूठों को मनाने में जुटी राज्य सरकार, पीएम किसान निधि में दो हजार रुपये सालाना 

Leave Comments