अग्निवीर योजना खत्म करेंगे,कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि वो अगर सत्ता में आई तो केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को रद्द करेगी और सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को वापस लाया जाएगा.
- Published On :
27-Feb-2024
(Updated On : 27-Feb-2024 04:55 pm )
अग्निवीर योजना खत्म करेंगे,कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा है कि वो अगर सत्ता में आई तो केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को रद्द करेगी और सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को वापस लाया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक चिट्ठी लिख कर इस योजना को नौजवानों के साथ घोर अन्याय’ बताया और अपील की है कि लाखों लोगों के साथ न्याय किया जाए. इस चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, 2019 से 2022 के बीच सरकार ने दो लाख युवाओं को सेना भर्ती के लिए चयनित किया था.वे जॉइनिंग लेटर का इंतज़ार कर रहे थे, तभी सरकार ने 31 मई 2022 को अग्निपथ स्कीम लाकर देश सेवा का उनका सपना तोड़ दिया.अब वे बेरोजगारी, हताशा और निराशा के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हैं. सरकार ने इन युवाओं के साथ अन्याय किया है.

उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारे जवानों में भेदभाव बढ़ेगा और एक नया समानांतर काडर खड़ा हो जाएगा. दो लोग एक ही तरह का काम करते हैं लेकिन उनके नौकरी करने की शर्तें अलग होंगी.कांग्रेस ने इसे लेकर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा,ये सरकार का एकतरफा फैसला था. एक तरफ़ सरकार का कहना है कि हम डिफेंस एक्सपोर्ट से बहुत पैसा कमा रहे हैं, आत्मनिर्भर हुए हैं.ऐसे में अगर हम डिफेंस सेक्टर में इतने सक्षम हो रहे हैं, तो सरकार को हमारे सैनिकों के जीवन, उनके पेंशन और परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए काम करना चाहिए. योजना का कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत से ही विरोध किया है, क्योंकि ये सेना के साथ खिलवाड़ है.
Next article
भारत में पाकिस्तान, बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी; राहुल गांधी
Leave Comments