Home / पंजाब

चंडीगढ़ मेयर चुनाव टला

चंडीगढ़ मेयर चुनाव टला, अधिकारी बीमार कांग्रेस और आप ने लगाया भाजपा पर आरोप कहा- डर गई है भाजपा

चंडीगढ़ मेयर चुनाव टला, अधिकारी बीमार कांग्रेस और आप ने लगाया भाजपा पर आरोप  कहा- डर गई है भाजपा 

 

चंडीगढ़ में आज  18 नवंबर को मेयर का चुनाव होना था. मगर चुनाव टल गया 

चुनाव पीठासीन अधिकारी के बीमार होने की वजह  टाला गया है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चुनाव टालने पर  भाजपा  को घेरा है.

चंडीगढ़ का  मेयर चुनाव  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर लड़ रही है.

Leader Raghav Chadha addressing a press conference in New Delhi.

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा  कि हम हाईकोर्ट जाएंगे ताकि मेयर का चुनाव हो. जिसमें इंडिया गठबंधन जीत रही है और भाजपा  हार रही है.ये तो मेयर का चुनाव है, इसने भाजपा  की नींद उड़ा दी है. लोकसभा चुनाव में क्या होगा.

राघव ने कहा हम  चुनाव समिति से  गुजारिश करेंगे कि  अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुए हैं तो दूसरे को नियुक्त कर दें. आज चुनाव होना  चाहिए था चुनाव टालना  ये दिखाता है कि भाजपा  डर गई है 

 

You can share this post!

पंजाब में भी बिखरा इंडी गठबंधन,आप पंजाब में अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव 

Leave Comments