यूपी में नारों पर सियासत…बटेंगे तो कटेंगे पर अखिलेश यादव का तंज-नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा
भाजपा के जवाब में सपा ने यूपी में लगाए जुड़ेंगे तो जीतेंगे का पोस्टर
- Published On :
02-Nov-2024
(Updated On : 02-Nov-2024 11:44 am )
लखनऊ। यूपी की राजनीति में इन दिनों नारों पर सियासत चल रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे पर सपा की तरफ से जुड़ेंगे तो जीतेंगे का पोस्टर लगाया गया है। अब अखिलेश यादव ने एक्स पर कहा है कि भाजपा के नारे पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि जिनका नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस नारे ने साबित कर दिया है कि उनके जो गिनती के 10 प्रतिशत मतदाता बचे हैं अब वे भी खिसकने के कगार पर हैं। इसलिए ये उनको डराकर एक करने की कोशिश में जुटे हैं। अखिलेश ने कहा कि नकारात्मक नारे का असर भी होता है। ऐसे नारों से उनके समर्थक भी निराश हो रहे हैं। देश के इतिहास में ये नारा निकृष्टतम-नारे के रूप में दर्ज होगा। अखिलेश ने कहा कि यह उनके राजनीतिक पतन के अंतिम अध्याय के रूप में आखिरी शाब्दिक कील-सा साबित होगा। देश और समाज के हित में उन्हें अपने सलाहकार भी बदल लेने चाहिए। अखिलेश ने सलाह दी कि पालें तो अच्छे विचार पालें और आस्तीनों को खुला रखें, साथ ही बांहों को भी, इसी में उनकी भलाई है।
Previous article
पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले-असंभव है एक राष्ट्र एक चुनाव
Next article
पवन कल्याण अब करेंगे सनातन धर्म की रक्षा, नरसिंह वराही गणम के नाम से बनाया नया संगठन
Leave Comments