Published On :
26-Aug-2024
(Updated On : 26-Aug-2024 11:11 am )
Article By : Abhilash Shukla
abhilash shukla editor
गुजरात, गोवा, पश्चिमी मध्य प्रदेशऔर महाराष्ट्र मेंभारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को कुछ राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.अगले दो से तीन दिन तक गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और इससे सटे पूर्वी राजस्थान में दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
25 अगस्त की रात गहरे दबाव का क्षेत्र राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से 70 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था.इसके पश्चिम-दक्षिण की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इससे दक्षिण राजस्थान और गुजरात का मौसम प्रभावित होगा और 29 अगस्त तक सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों तक असर दिखेगा.
मौसम विभाग ने कहा कि एक और कम दबाव का क्षेत्र बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के मैदानी इलाक़े में बन रहा है. इसका असर उत्तरी ओडिशा और झारखंड में देखने को मिलेगा.
आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि 26 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 26 से 29 अगस्त तक पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.
Leave Comments