भोपाल। मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम बनने के कारण बारिश का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच या इससे अधिक पानी गिर सकता है। भारी बारिश वाले जिलो में इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार आदि शामिल है।
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले दो दिन तक यानी 26 अगस्त तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। 25 अगस्त से सिस्टम और मजबूत हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर में शुक्रवार को तूफानी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। 24 घंटों में 6.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई, जो इस सीजन की सबसे अधिक बारिश है। तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए, सड़कें बंद हो गईं और यातायात बाधित हुआ। कई पेड़ भी गिर गए।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के 45 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 23 जिले ऐसे हैं, जहां भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में 24 घंटे में 4 इंच या इससे अधिक पानी गिर सकता है। वहीं, बीते दिन शुक्रवार को भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई थी।
इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान
मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भोपाल, ग्वालियर, नीमच,अलीराजपुर, खंडवा, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, खंडवा, नरसिंहपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और जबलपुर में भी तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
Leave Comments