Home / महाराष्ट्र

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर, त्योहार के कारण भीड़ के कारण हुआ हादसा

प्लेटफार्म पर आते ही चलती ट्रेन में चढ़ने लगे थे लोग

त्योहार के कारण भीड़ के कारण हुआ हादसा

मुंबई। दीपावली और छठ पूजा के कारण मुंबई से लोग दूसरे शहरों की ओर जा रहे हैं। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ गई है। बांद्रा से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के दौरान इतनी भीड़ हो गई कि भगदड़ मच गई। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर हुए इस हादसे में 9 यात्री घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह हादसा बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह छह बजे हुआ। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ज्यादा भीड़ थी। यात्री 22921 नंबर की बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन आई तो चढ़ने की जल्दी में भगदड़ मच गई। रेलवे भगदड़ के कारणों क जांच कर रहा है। बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि 9 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 2 गंभीर हैं। इस हादसे में 40 वर्षीय शब्बीर अब्दुल रहमान, 28 वर्षीय परमेश्वर सुखदार गुप्ता, 30 वर्षीय रवींद्र हरिहर चुमा, 29 वर्षीय रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति, 27 वर्षीय संजय तिलकरम कांगय, 18 वर्षीय दिव्यांशु योगेंद्र यादव, 25 वर्षीय मोहम्मद शरीफ शेख घायल हुए हैं। 19 वर्षीय इंद्रजीत सहनी और 18 वर्षीय नूर मोहम्मद शेख की हालत गंभीर बताई गई है।

चलती ट्रेन में चढ़ने लगे थे लोग

पश्चिमी रेलवे के सीआरपीओ विनीत अभिषेक के अनुसार ट्रेन नंबर 22921 मुंबई से गोरखपुर जाती है। इस ट्रेन के सारे डब्बे जनरल यानी अनारक्षित होते हैं। ट्रेन को 5:15 पर चलना था, लेकिन त्योहार के सीजन में यह तय किया कि ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर 2-3 घंटे पहले ही ला कर खड़ा कर दिया जाए ताकि लोग आराम से चढ़ सकें। प्लेटफॉर्म पर आने से पहले ही लोगों ने ट्रेन में चढ़ना शुरू कर दिया। इसके कारण यह हादसा हुआ।

You can share this post!

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के सामने लॉरेंस बिश्नोई को लड़ाने की तैयारी, एक दल ने रिटर्निंग अधिकारी से मांगा फार्म

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को झटका, एक उम्मीदवार ने शिंदे के समर्थन में चुनाव लड़ने से किया इनकार

Leave Comments