बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान के सामने लॉरेंस बिश्नोई को लड़ाने की तैयारी, एक दल ने रिटर्निंग अधिकारी से मांगा फार्म
लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ही ली थी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
- Published On :
26-Oct-2024
(Updated On : 26-Oct-2024 11:50 am )
मुंबई। महाराष्ट्र के एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई को अब उनके बेटे जीशान के सामने चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। उत्तर भारतीय विकास सेना ने लॉरेंस बिश्नोई की ओर से नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी से एबी फॉर्म मांगा है। बाबा सिद्दीकी के इस क्षेत्र से अब उनके बेटे जीशान को एनसीपी अजित पवार गुट ने टिकट दिया है।
बताया जाता है कि इस दल के नेता सुनील शुक्ला बांद्रा ईस्ट से लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से नामांकन दाखिल करना चाहते हैं। रिटर्निंग अधिकारी को चिट्ठी लिखकर शुक्ला ने यह दावा किया कि वे फॉर्म पर लॉरेंस बिश्नोई का साइन करा लेंगे। बताया जाता है कि शुक्ला ने बलकरण बराड के नाम से नामांकन पत्र मांगा है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई का असली नाम यही है।
चिट्ठी में पार्टी ने यह भी दावा किया कि अगर लॉरेंस बिश्नोई ने मंजूरी दे दी तो वह जल्द ही 50 उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात के साबरमती जेल में बंद इस गैंगस्टर का नाम हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या में में सामने आया था। बिश्नोई की गैंग की तरफ से हत्या की जिम्मेदारी ली गई थी। बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट से ही चुनाव जीतते थे। इस बार अजित पवार की एनसीपी ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को टिकट दिया है। जीशान हाल ही में कांग्रेस छोड़ एनसीपी में शामिल हुए हैं।
Previous article
महाराष्ट्र की वर्ली सीट पर रोचक मुकाबला, आदित्य ठाकरे के सामने होंगे मिलिंद देवड़ा, शिंदे की शिवसेना ने बनाया उम्मीदवार
Next article
मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 9 यात्री घायल, दो की हालत गंभीर, त्योहार के कारण भीड़ के कारण हुआ हादसा
Leave Comments