Home / झारखंड

मुंबई-हावड़ा मेल हादसा: दो लोगों की मौत, पांच घायल

झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं

मुंबई-हावड़ा मेल हादसा: दो लोगों की मौत, पांच घायल

झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है.शुरुआती ख़बरों में छह लोगों के घायल होने की बात कही गई थी. हादसा बड़ाबंबू के नज़दीक तड़के पौने चार बजे हुआ. यह जगह जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर है और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के तहत आती है.हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए.

Indian Railway Jharkhand Train Mishap News In Hindi Chakradharpur  Howara-csmt Express Derailment Updates - Amar Ujala Hindi News Live -  Jharkhand:हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे,

जिस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उसका नाम हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस है.हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट भी किया गया है.दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ओमप्रकाश चरण ने कहा- इस दुर्घटनास्थल के सामने ही एक और मालगाड़ी पटरी से उतरी है लेकिन अभी ये पता नहीं चला है कि क्या दोनों हादसे साथ-साथ हुए.

You can share this post!

झारखंड; मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साबित किया बहुमत

मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द,

Leave Comments