झारखंड; स्पेन की युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी हिरासत में
झारखंड के दुमका जिले में स्पेन की एक युवती से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है
- Published On :
04-Mar-2024
(Updated On : 04-Mar-2024 03:33 pm )
झारखंड; स्पेन की युवती से गैंगरेप, तीन आरोपी हिरासत में
झारखंड के दुमका जिले में स्पेन की एक युवती से कथित गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उस युवती के साथ 1 मार्च की देर रात सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. वे अपने पति के साथ सड़क किनारे एक टेंट में रुकी थीं, तभी यह वारदात हुई.दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि स्पैनिश युवती और उनके पति को पुलिस सुरक्षा में दुमका लाया गया है. ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

एसपी खेरवार ने बीबीसी से कहा, शुक्रवार की रात हंसडीहा थाने की गश्ती टीम कुरमा हाट से गुजर रही थी, तभी स्पैनिश दंपति ने पुलिस टीम को रोककर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. वहाँ की पुलिस को उनकी भाषा समझने में दिक्कत हो रही थी. इसके बावजूद गश्ती टीम उन्हें पास के अस्पताल में ले गई, क्योंकि उन्हें चोट लगी थी और कुछ जगहों से खून भी निकल रहा था. सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई. उन्होंने यह भी कहा, “हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. पीड़िता ने बताया कि उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म कि या गया और घड़ी आदि लूट ली गई. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गई थी.”इसके बाद हम लोगों ने उनसे मिली जानकारी और अभियुक्तों के हुलिया आदि के आधार पर रात में ही तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही हम बाकी अभियुक्तों को भी पकड़ लेंगे. स्पेन दूतावास के अधिकारियों को हमने अपने स्तर से सूचना नहीं दी है लेकिन स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को सारी बात बतायी गई है.
Previous article
राहुल गांधी हैं पारसी परिवार के वारिस और नकली हिंदू ,बोले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे
Next article
झारखंड; सरकार ने गैंगरेप पीड़िता स्पैनिश महिला को दिया 10 लाख रुपये का मुआवजा
Leave Comments