दिल्ली के बाद अब झारखंड में लगा भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झारखंड में बीजेपी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगी हुई है.
- Published On :
02-Feb-2024
(Updated On : 02-Feb-2024 03:09 pm )
दिल्ली के बाद अब झारखंड में लगा भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप,कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लगाया आरोप

बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा पर उसके विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया था | अभी ये मामला ठंडा पड़ा भी नहीं था कि झारखण्ड में हुए घटनाक्रम के बाद अब कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर है | कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि झारखंड में बीजेपी विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त में लगी हुई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में जयराम रमेश ने कहा, झारखंड में बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग में लगी है. बीजेपी जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के विधायकों को तोड़ना चाहती है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में देरी की गई, जबकि बिहार में ऐसा नहीं हुआ.

झारखंड में ईडी की कार्रवाई के बाद बुधवार शाम को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद चंपई सोरेन ने विधायक दल के नए नेता के रूप में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया था.लेकिन राज्यपाल ने गुरुवार शाम को उन्हें सरकार बनाने का न्यौता नहीं दिया.
Previous article
हेमंत सोरेन को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत , हाई कोर्ट में याचिका दायर करने को कहा
Next article
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इससे पहले जो रेल मंत्री थे वो सिर्फ अपने पर्सनल इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट लेते थे
Leave Comments