Home / जम्मू कश्मीर

वापस लाएंगे धारा 370 और 35A ; फारुक अब्दुल्लाह

फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, बीजेपी को धारा 370 को हटाने में कितने साल लग गए थे. हम भी ले आएंगे इसे वापस

वापस लाएंगे धारा 370 और 35A ; फारुक अब्दुल्लाह

 

जम्मू कश्मीर में  विधानसभा चुनाव  में धारा 370 भी मुद्दा बन रही है नेशनल कॉन्फ्रेन्स  के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने धारा 370 को लेकर प्रतिक्रिया दी है.फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, फारूक अब्दुल्लाह ने कहा, बीजेपी को धारा 370 को हटाने में कितने साल लग गए थे. हम भी ले आएंगे इसे वापस 

अनुच्छेद-370 की बहाली तक नेकां राजनीति में हिस्सा नहीं लेगी'

उन्होंने कहा धारा 370 और 35 A जम्मू कश्मीर के लोगों की दिलों की धड़कन है. ये आएगा जरूर

जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और नेशनल कॉफ़्रेंस के बीच गठबंधन हुआ है.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में फिर अनुच्छेद 370 लाना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी उन्हें ये करने नहीं देगी.

 

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बोले पीएम मोदी-तीन खानदानों ने यहां जो भी किया, वह पाप से कम नहीं

जम्मू-कश्मीर; कांग्रेस पार्टी ने किए चुनावी  वादे

Leave Comments