Home / जम्मू कश्मीर

श्रीनगर के संडे मार्केट के पास आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

नई सरकार बनने के बाद से लगातार हो रहे हैं आतंकी हमले

श्रीनगर। रविवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में संडे मार्केट के पास ग्रेनेड से हमला हुआ है। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह ब्लास्ट पर्यटन स्वागत केंद्र टीआरसी के बाहर हुआ है। ब्लास्ट के बाद दहशत फैल गई। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

बताया जाता है कि आतंकियों ने यहां टीआरसी के पास सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड पर फेंका, जो सड़क पर गिरकर फट गया। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई। सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से एरिया को घेर लिया और तलाशी शुरू हो गई। आनन-फानन घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल लोगों को केवल कुछ छर्रे लगे हैं।

सीएम अब्दुल्ला ने की निंदा

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष खरीददारों पर हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि घाटी के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में हमलों और मुठभेड़ों की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। इस प्रकार के हमले के लिए निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सीए ने सुरक्षा बलों से आग्रह किया कि वे इन हमलों की श्रृंखला को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

लगातार हो रहे आतंकी हमले

उल्लेखनीय है कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं। 18 अक्टूबर को शोपियां जिले में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले मजदूर अशोक कुमार को निशाना बनाया था। 20 अक्टूबर को लश्कर के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल थे। 24 अक्टूबर को  गुलमर्ग में आतंकियों ने गोलीबारी की थी। इस घटना में दो जवान शहीद हो गए थे। इसी तरह 24 अक्टूबर को  त्राल के बटगुंड  इलाके में सुबह तड़के आतंकियों ने यूपी के एक मजदूर को गोली मार दी थी।

You can share this post!

सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है आतंकी हमले; फारुक अब्दुल्लाह

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को लेकर हंगामा

Leave Comments