जम्मू-कश्मीर: सेना ने कहा- बांदीपोरा ऑपरेशन में एक चरमपंथी की मौत
भारतीय सेना के ब्रिगेडियर विपुल त्यागी ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एनकाउंटर को लेकर कहा है कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक साझा ऑपरेशन में उमर लोन नाम के चरमपंथी को मारा
- Published On :
18-Jun-2024
(Updated On : 20-Jun-2024 01:29 pm )
जम्मू-कश्मीर: सेना ने कहा- बांदीपोरा ऑपरेशन में एक चरमपंथी की मौत
भारतीय सेना के ब्रिगेडियर विपुल त्यागी ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुए एनकाउंटर को लेकर कहा है कि सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक साझा ऑपरेशन में उमर लोन नाम के चरमपंथी को मारा है.ब्रिगेडियर विपुल त्यागी ने कहा, ''अरागाम इलाके में हमें कुछ समय से आतंकी गतिविधि की खबरें मिल रही थी. इस इलाके को लगातार हमने पैनी निगाह में रखा हुआ था. 16 और 17 जून की रात को हमें कुछ जानकारी मिली इसके आधार पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ़ ने साझा ऑपरेशन शुरू किया.'

''इस ऑपरेशन के दौरान हमारी एक एंबुश पार्टी को कुछ संदिग्ध हरकत दिखाई दी. एंबुश पार्टी ने फायरिंग की और इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मारा गया. आतंकवादी का नाम उमर लोन है जो हुसनपुई पट्टन का रहने वाला था.''
उन्होंने कहा, ''उमर लोन साल 2018 से सक्रिय था और कैटेगरी-ए का आतंकवादी था और मौजूदा वक्त में लश्कर-ए-तैय्यबा और टीआरएफ (द लिबरेशन फ्रंट) से जुड़ा हुआ था. उमर लोन कई आतंकी गतिविधियों जैसे लोगों की भर्ती करवाना, ओजीडबल्यू का नेटवर्क चलाना और अवैध हत्याओं में शामिल था. उमर लोन का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए कामयाबी है.''
बीते सप्ताह जम्मू में तीन दिन में भीतर तीन चरमपंथी घटनाएँ हुई, बीते कुछ सालों में जम्मू के पीरपंजाल इलाक़े में चरमपंथी गतिविधियाँ बढ़ी हैं.
बीते दिनों रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर चरमपंथियों ने फ़ायरिंग की जिससे बस खाई में गिर गई. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गईं
इसके एक दिन बाद ही डोडा और कठुआ में भी दो चरमपंथी घटनाएं हुईं
Next article
भारत में योग टूरिज्म का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.; योग दिवस के पर बोले मोदी
Leave Comments