Home / जम्मू कश्मीर

LAC के पास हादसा; लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, 

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है

LAC के पास हादसा; लद्दाख में नदी पार करने का अभ्यास कर रहे टैंक सवार जवान बहे, 

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे दुर्घटना हुई। इस हादसे में सेना के पांच जवानों के लापता होने की सूचना है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Indian Army Tanks And Combat Vehicles Carry Out Drills Of Crossing The  Indus River In The Eastern Ladakh Area - Amar Ujala Hindi News Live -  Indian Army:दुश्मनों को ठिकाने लगाने सिंधु नदी के पार पहुंचे सेना के टैंक,  युद्धाभ्यास में दिखा पराक्रम

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए।उन्होंने बताया कि यह हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास रात करीब एक बजे एक अभ्यास के दौरान हुआ। नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। 

You can share this post!

डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, 

देश के 16 राज्यों में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, अमरनाथ यात्रा पर भी अस्थाई रोक

Leave Comments