Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी,

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया है

जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी,

 

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया है. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि कांग्रेस का हाथ जम्मू कश्मीर के हालात बदेलगा.पवन खेड़ा ने कहा है कि पिछले 10 साल से कश्मीर की जो हालत हुई है, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है.

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया; पूर्ण राज्य का  दर्जा, युवाओं को 3.5 हजार रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा - News18

जख्मों पर मरहम लगाने का समय आ गया है. जम्मू-कश्मीर में एक लंबी रात खत्म होने वाली है और सुबह होने को है.

पवन खेड़ा ने कहा, यहां पिछले 10 साल से दिल्ली की एक ऐसी हुकूमत चल रही है, जिसमें लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही. इसी को ध्यान में रखते हुए 22 जिलों  में हमारी टीम गई, लोगों से बात की और उसी के तहत हमारा मेनिफेस्टो तैयार किया गया.

उन्होंने कहा, "ये मेनिफेस्टो सिर्फ एक कागज़ का पुलिंदा नहीं है. ये हमारी गारंटी है. ये हक की बात है, जिसे हम पूरा कर के देंगे.

 

 

You can share this post!

कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी ;.अमित शाह 

घबराए हुए हैं उमर अब्दुल्लाह; इल्तिजा मुफ्ती 

Leave Comments