जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी,
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया है
- Published On :
17-Sep-2024
(Updated On : 17-Sep-2024 10:41 am )
जम्मू कश्मीर के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी,
कांग्रेस पार्टी ने सोमवार जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो जारी किया है. इस दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया है कि कांग्रेस का हाथ जम्मू कश्मीर के हालात बदेलगा.पवन खेड़ा ने कहा है कि पिछले 10 साल से कश्मीर की जो हालत हुई है, उससे कश्मीर का दिल जख्मों से भर गया है.

जख्मों पर मरहम लगाने का समय आ गया है. जम्मू-कश्मीर में एक लंबी रात खत्म होने वाली है और सुबह होने को है.
पवन खेड़ा ने कहा, यहां पिछले 10 साल से दिल्ली की एक ऐसी हुकूमत चल रही है, जिसमें लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही. इसी को ध्यान में रखते हुए 22 जिलों में हमारी टीम गई, लोगों से बात की और उसी के तहत हमारा मेनिफेस्टो तैयार किया गया.
उन्होंने कहा, "ये मेनिफेस्टो सिर्फ एक कागज़ का पुलिंदा नहीं है. ये हमारी गारंटी है. ये हक की बात है, जिसे हम पूरा कर के देंगे.
Previous article
कांग्रेस और एनसी की सरकार आएगी तो आतंकवादियों को छोड़ देगी ;.अमित शाह
Next article
घबराए हुए हैं उमर अब्दुल्लाह; इल्तिजा मुफ्ती
Leave Comments