Home / जम्मू कश्मीर

 बीजेपी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का डर है;फारुक अब्दुल्लाह 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्लाह ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का डर है. इसीलिए वे हमें बदनाम करने की सारी कोशिश करेंगे.

 बीजेपी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का डर है;फारुक अब्दुल्लाह 

 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक  अब्दुल्लाह ने बीजेपी पर निशाना  साधा है.उन्होंने कहा कि बीजेपी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का डर है. इसीलिए वे हमें बदनाम करने की सारी कोशिश करेंगे.फारुक  अब्दुल्लाह ने कहा, मैं बीजेपी से यह कहना चाहता हूं कि वे जिस भारत को बनाना चाहते हैं हम उसके खिलाफ  हैं. भारत सब का है, हिंदू का, मुसलमान का, सिख का, ईसाई का, बौद्ध का, जितने भी लोग यहां रहते हैं सभी का.

Jammu Kashmir Election 2024: 'हम उस भारत के खिलाफ जिसे वे बनाना चाहते हैं'  अमित शाह पर जमकर बरसे फारूक अब्दुल्ला - NC President Farooq Abdullah  fiercely attacked Amit Shah

उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा- 'हम घुसपैठिये नहीं हैं, ना ही हम मंगलसूत्र लेने वाले हैं और ना ही हम मुसलमानों के लिए भैंसों को बांधने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों पर उंगली उठा रहे हैं उनको यह पता होना चाहिए कि मुसलमानों ने भी इस देश के लिए काम किया है. मुसलमानों ने भी जानें दी हैं. मुसलमान इस देश की आजादी का बराबर का हिस्सेदार है.

वो बोले, बीजेपी सिर्फ  हिंदुओं का डराने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब हिंदू इनको समझ चुका है. पहले तो इन्होंने राम को बेचने की कोशिश की और अब ये डराने की कोशिश कर रहे हैं

You can share this post!

जम्मू-कश्मीर में भाजपा का चुनावी अभियान शुरू, अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से किया वादा, अनुच्छेद 370 वापस नहीं होने देंगे

पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेना बंद कर दे तो होगी बात; राजनाथ सिंह

Leave Comments