Home / जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में भाजपा का चुनावी अभियान शुरू, अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से किया वादा, अनुच्छेद 370 वापस नहीं होने देंगे

शाह ने कहा-जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है

जम्मू। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में शनिवार को भाजपा के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 370 की वापसी कभी नहीं होगी। जम्मू-कश्मीर भारत का है, था और रहेगा।  शाह ने कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है।

अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक हम अपने अधिकार के लिए बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए लड़ते थे। अब हमें मांगने की जरूरत है आंदोलन करने की जरूरत है। मोदी जी आपको सीधे सब कुछ दे रहे हैं। शाह ने कहा कि  यह संयोग है कि भाजपा की पहली चुनावी रैली गणेश चतुर्थी के दिन शुरू हो रही है। आने वाले चुनाव ऐतिहासिक चुनाव हैं। देश की आजादी के बाद पहली बार मतदाता जम्मू-कश्मीर के लोग तिरंगे के नीचे वोट डालेंगे। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में एम्स, आईआईटी, आईआईएम मोदी सरकार ने बनाया। जम्मू में आतंकवाद हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और फारुख अब्दुल्ला की सरकार कभी नहीं बन सकती। हमारे कार्यकर्ता ये बात लोगों को बताएं कि  इन्होने हरि सिंह महाराजा का अपमान किया।

अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नेशनल कांफ्रेंस कांग्रेस कहती है कि हम जम्मू कश्मीर को स्टेट का दर्जा देंगे। मैं अब्दुल्ला साहब और राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि आप जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा कैसे वापस देंगे? जनता को मूर्ख बना रहे हो आप क्योंकि जम्मू-कश्मीर को स्टेट का दर्जा तो सिर्फ भारत सरकार ही दे सकती है।

You can share this post!

उमर अब्दुल्ला ने बुलडोजर एक्शन पर उठाए सवाल,भाजपा को घेरा 

 बीजेपी को नेशनल कॉन्फ्रेंस का डर है;फारुक अब्दुल्लाह 

Leave Comments