बांदीपोरा हादसा: राहुल गांधी ने जताया शोक
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से तीन जवानों की शहादत हो गई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी
- Published On :
05-Jan-2025
(Updated On : 05-Jan-2025 11:14 am )
बांदीपोरा हादसा: राहुल गांधी ने जताया शोक
उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक दर्दनाक हादसे में सेना की गाड़ी खाई में गिरने से तीन जवानों की शहादत हो गई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस घटना पर गहरा दुःख जताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आर्मी वैन के एक्सीडेंट से हमारे कई जवानों के शहादत की ख़बर बेहद दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।"
सेना की चिनार कोर ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना 4 जनवरी को खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण हुई। स्थानीय कश्मीरी नागरिकों ने घायल सैनिकों को बाहर निकालने में मदद की, जिसके लिए सेना ने उनका आभार व्यक्त किया।
Previous article
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में खाई में गिरा सेना का ट्रक, चार जवान शहीद, तीन से अधिक घायल
Next article
पीएम मोदी ने किया जेड मोड़ सुरंग का किया उद्घाटन, सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सुरंग पर खर्च हुए हैं 2700 करोड़ रुपए
Leave Comments