औरंगज़ेब,बाबर से मुझे क्या लेना ;ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है.ओवैसी ने कहा औरंगजेब से मुझे क्या लेना देना. बाबर से मुझे क्या लेना देना
- Published On :
27-Apr-2024
(Updated On : 30-Apr-2024 09:58 am )
औरंगज़ेब,बाबर से मुझे क्या लेना ;ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है.ओवैसी ने कहा, इनके एक मंत्री ने हैदराबाद में आकर कहा कि औरंगजेब से ओवैसी का संबंध है. इनके मंत्री ने दिल्ली में कहा था देश के गद्दारों को गोली मारो… औरंगजेब से मुझे क्या लेना देना. बाबर से मुझे क्या लेना देना. बादशाहों से मुझे क्या लेना देना.

ओवैसी ने कहा, यह मुल्क किसी का है. सबसे पहले यहां कौन आए आदिवासी लोग. फिर द्रविड़ियन. अपर कास्ट के जो लोग हैं वो आर्यन हैं, वो कहां से आए? ईरान से आए, अब जो मौजूदा रूस है वहां से आए.यह द्रविड़ियन और आदिवासियों का देश है. आप कहां से आए हैं. आज़ादी की लड़ाई में भी आरएसएस का कोई योगदान नहीं है.
Previous article
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामला: धरने पर बैठे नौकरी गंवाने वाले
Next article
मणिपुर; सीआरपीएफ कैंप पर हमला, दो जवानों की मौत
Leave Comments