Home / भारत

औरंगज़ेब,बाबर  से मुझे क्या लेना ;ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है.ओवैसी ने कहा औरंगजेब से मुझे क्या लेना देना. बाबर से मुझे क्या लेना देना

औरंगज़ेब,बाबर  से मुझे क्या लेना ;ओवैसी

 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर पलटवार किया है.ओवैसी ने कहा, इनके एक मंत्री ने हैदराबाद में आकर कहा कि औरंगजेब से ओवैसी का संबंध है. इनके मंत्री ने दिल्ली में कहा था देश के गद्दारों को गोली मारो… औरंगजेब से मुझे क्या लेना देना. बाबर से मुझे क्या लेना देना. बादशाहों से मुझे क्या लेना देना.

PM मोदी के बचाव में उतरे ओवैसी! राउत से पूछा गांधी का हत्यारा कहां पैदा हुआ  था? | Owaisi targeted sanjay raut where was mahatma gandhi killer born  Aurangzeb maharashtra | TV9 Bharatvarsh

ओवैसी ने कहा, यह मुल्क किसी का है. सबसे पहले यहां कौन आए आदिवासी लोग. फिर द्रविड़ियन. अपर कास्ट के जो लोग हैं वो आर्यन हैं, वो कहां से आए? ईरान से आए, अब जो मौजूदा रूस है वहां से आए.यह द्रविड़ियन और आदिवासियों का देश है. आप कहां से आए हैं. आज़ादी की लड़ाई में भी आरएसएस का कोई योगदान नहीं है.

You can share this post!

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती मामला: धरने पर बैठे नौकरी गंवाने वाले

मणिपुर; सीआरपीएफ कैंप पर हमला, दो जवानों की मौत

Leave Comments