Home / भारत

केरल हाईकोर्ट में अनोखा विरोध: वकीलों ने जज से सार्वजनिक माफी की मांग की

केरल उच्च न्यायालय में एक दुर्लभ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां वकीलों के एक वर्ग ने कोर्टरूम के बाहर जज के खिलाफ प्रदर्शन किया।

केरल हाईकोर्ट में अनोखा विरोध: वकीलों ने जज से सार्वजनिक माफी की मांग की

केरल उच्च न्यायालय में एक दुर्लभ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, जहां वकीलों के एक वर्ग ने कोर्टरूम के बाहर जज के खिलाफ प्रदर्शन किया। वकीलों की मांग है कि जज एक दिवंगत वकील की विधवा के खिलाफ की गई सख्त टिप्पणी को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

 क्या है मामला?
यह प्रदर्शन केरल हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के बैनर तले हुआ। दरअसल, दिवंगत वकील एलेक्स एम. स्केरिया की विधवा पत्नी ने अपने पति के निधन के चलते सुनवाई कुछ दिन टालने की मांग की थी। आरोप है कि जज ने इस पर अपमानजनक टिप्पणी कर दी, जिससे महिला वकील कोर्ट में ही रो पड़ीं।

 वकीलों का रुख सख्त
प्रदर्शनकारी वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि जज ने अदालत में सबके सामने माफी नहीं मांगी, तो वे जनरल बॉडी की बैठक बुलाकर अदालती कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे।

 जज की माफी की पेशकश, लेकिन विवाद बरकरार
बढ़ते हंगामे के बाद जज ने अपने चैंबर में महिला वकील से माफी मांगने की पेशकश की, लेकिन वकीलों की मांग है कि माफी खुलेआम अदालत में दी जाए।

मुख्य न्यायाधीश ने बुलाई आपात बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवाद को बढ़ता देख केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने वकील एसोसिएशन के नेताओं के साथ बैठक बुलाई है, ताकि इस विवाद का समाधान निकाला जा सके।

You can share this post!

तमिलनाडु में तीन भाषा नीति पर विवाद, डीएमके और भाजपा में तीखी जुबानी जंग

रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के बड़े फैसले: 60 स्टेशनों पर स्थायी प्रतीक्षालय और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

Leave Comments